समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के कानुविशनपुर पंचायत स्थित मकई के खेत में एक युवक का अर्धनग्न स्थिति में शव मिलने पर क्षेत्र में फैला सनसनी।
मकई के खेत में अर्धनग्न स्थित में एक युवक का शव होने की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने दलबल के साथ पहुची घटना स्थल पर।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के कानूविशनपुर पंचायत के अंतर्गत भूतनाथ चौक के समीप एक मकई की खेत में अहले सुबह एक बीस वर्षीय युवक का अर्धनग्न स्थित शव होने की सुचना मिलते ही पूरे क्षेत्र आग की तरह सनसनी फैल गई।जिसके के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगो का भीड़ जुट गया।वही स्थानीय लोगों ने मकई की खेत में अर्धनग्न स्थित में एक बीस वर्षीय युवक का शव होने की सूचना खानपुर पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।तथा शव को देखने पहुचे लोगो की भीड़ में शव को पहचाने में बड़ी मशक्कत के बाद शव की पहचान की गई।मृतक युवक की शव की पहचान थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत अंतर्गत खराज गाँव निवासी स्व जागेश्वर महतो के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुये पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।मृतक युवक के साथ घटना कैसे हुआ है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।वही खानपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।वही बताते चले कि घटना स्थल पर पहुची स्थानीय लोगों ने दबे जवान से मृतक युवक के साथ घटित घटना के बारे में तरह-तरह की बाते बोल रहे थे।घटना स्थल पर जूटे भीड़ में लोगो का कहना था की कही युवक को अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य को छूपाने के उदेश्य से मकई के खेत में फेंक दिया गया है।
वही घटना के संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया कि मृतक युवक अमरजीत कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का स्पष्ट हो पायेगा।मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।वही खानपुर पुलिस घटना स्थल पर केम्प कर घटना की जांच में जुटे हुये है।थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया की घटना के बारे में जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।
Comments are closed.