राज्य में लंबित वादों का निपटारा करना पहली प्राथमिकता: महिला आयोग
नवगठित राज्य महिला आयोग ने छपरा में दौरा कर लंबित केस का किया निष्पादन
बिहार न्यूज़ सारण डेस्क: छपरा। राज्य महिला आयोग की प्राथमिकता है राज्य में लंबित केस को निपटारा किया जाय,
आयोग इसके लिए हर जिला में दौरा कर रही है। उक्त बातें बिहार राज्य महिला की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। मीडिया से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में लगभग 8000 केस लंबित है, 3 साल से आयोग भंग था।
आयोग की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द केस को निष्पादन किया जाए। अश्वमेघ देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जिला में कुल 36 केस लंबित था। राज्य महिला आयोग ने पूरे बिहार में महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित केस का निष्पादन कर रही है।
आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शुक्रवार को लंबित 36 केस की सुनवाई की गई, जिसमें कुल.5 वादों में अगली तिथि दी गई है।जबकि तीन वादों पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन की मांग की गई है। आयोग के अध्यक्ष ने 27 वादों का निष्पादन कर दिया और कुल पांच वादों पर पुलिस से प्रतिवेदन हुए हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक पटना एवं आरा में कैंप लगाकर लंबित वादों का निष्पादन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आयोग की प्राथमिकता है कि प्राप्त आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की जाय , तत्काल अरेस्टिंग नहीं किया जाता है बल्कि जांच प्रतिवेदन के बाद दोनों पक्ष को बुलाकर कार्रवाई की जाती है। नवगठित महिला आयोग टीम में अध्यक्ष सहित आयोग की उप सचिव अंजू कुमारी, सदस्य सुनीता कुशवाहा तथा सुजाता सुमब्रई आदि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थी ।
Comments are closed.