*शीतला सप्तमी आज, जगह जगह जागरण होगा
* घरों में बने कई प्रकार के व्यंजन
* माता के लगे का ठंडे का भोग
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में बड़ी बस्ती स्थित मुख्य चीर घाट में स्थित शीतला माता मंदिर पर शीतला माता की सोमवार पूजन की जायेगी । नगर छोटी बस्ती में स्थित महादेव चौक में शीतला माता मंदिर पर भी पूजा अर्चना की जायेगी । क़स्बे की विभिन्न कालोनियों में भी शीतला मात की पूजन होगा ।.
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी मंदिरों में रविवार को रात्रि जागरण होगा । मंदिरों की भव्य सजावट की जायेगी ।
नगर के प्रमुख मंदिर चीरघाट स्थित मंदिर के पुजारी नाथूलाल पाराशर ने बताया कि रविवार छठ को माताजी जागरण होता है । सोमवार को महिलाएँ पूजा अर्चना करेगी। रविवार को महिलाओं ने भोजन में कई प्रकार के व्यंजन बनाए तथा सोमवार को माता के ठंडा मीठे और नमकीन पकवान का भोग लगाएगी। आईडीएसएमटी कालोनी में भी भजन संध्या कार्यक्रम होगा । जो रात भर मोहन भील एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा ।