बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: रसूलपुर।राधा झूले श्याम झुलावे,झूला लागे कदम की डारी झूले राधा नंद किशोर ,हमार जोगिया आदि कजरी व शिवभजन गीतों के गायन से रसूलपुर थाना की नवादा पंचायत का बाबा अद्भुतनाथ शिव मंदिर का प्रांगण मंगलवार को गूंज उठा।कलाकार थे लोकगायक रामेश्वर गोप।गायक गोप ने कजरी गीतों के अलावे हमार जोगिया डीम डीम डमरू बजावे जैसे शिव भजन व कबीर के निर्गुण गीतों की भी प्रस्तुति की। विभिन्न गांवों से जूटे अन्य गायक व वादक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम पर प्रकाश डालते समाजसेवी नंदकिशोर सिंह उर्फ दादा ने कहा कि गैर पेशेवर गायन वादन हमारे पारम्परिक भोजपुरी क्षेत्र का एक संस्कृति रही है इससे भाईचारे का विकास होता है। गायन वादन का संचालन समाजसेवी सुशील सिंह उर्फ नेता जी ने किया।
गायन वादन प्रस्तुत करने वालों में रामिशीष सिंह,ब्यास दिलीप कुमार,गणेश सिंह,मुंद्रीका सिह,,गुरुचरण बाबा,सकलदेव भारती,पटेलदास,शमसूल हक,रविशंकर यादव,बैजनाथ ठाकुर, गुडू साह, जीव बोधन शर्मा,रामदेव प्रसाद, विकास यादव , आदि ने अपने पूर्वी ,निर्गुण,कजली भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया।
————–
रसूलपुर थाना के बाल गांव के शिव मंदिर में भजन कीर्तन करते गायक गोप व टीम
Comments are closed.