पुष्कर/अजमेर:श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का 11 सितंबर से आयोजन

Rakesh Gupta

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का 11 सितंबर से आयोजन
*251 भागवत सप्ताह मूलपाठ सहित

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में पास देवनगर रोड़ पर सिद्धेश्वर गौशाला समिति की ओर से गौशाला परिसर में11 से 18 सितंबर तक 251 श्रीमद् भागवत सप्ताह मूलपाठ कथा का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी देते हुएसिद्धेश्वर गौशाला समिति के अध्यक्ष गोपाल जांगिड ने बताया कि देवनगर रोड़ पर स्थित सिद्धेश्वर गौशाला समिति की ओर से गौशाला परिसर में ही 11 से 18 सितंबर तक 251 श्रीमद् भागवत सप्ताह मूलपाठ कथा का आयोजन किया जाएगा।

यह कथा महामंडलेश्वर राम बालकदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित भागवत सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 321 आसन पर विद्वान पंडित भागवत पुराण का मूल पाठ करेंगे। कथा आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री उपस्थित भागवतप्रेमियों को कथा का रसपान करायेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष हनुमानप्रसाद सिंगोदिया ने बताया कि भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ पर 11 सितंबर को प्रातः 8 बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी।

कलश यात्रा के शुभारंभ पवित्र पुष्कर सरोवर ब्रह्म घाट पर महामंडलेश्वर रामबालक दास महाराज, कथावाचक आचार्य रमेशचंद्र शास्त्री के सान्निध्य में सभी यजमान परिवार व भागवत प्रेमी सरोवर का पूजन व अभिषेक करेंगे। कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए गोशाला आयोजन स्थल पहुंचेगी। बताया गया कि प्रतिदिन भागवत कथा दोपहर 1 से 5.30 बजे तक होगी। कथा प्रसंग अनुसार प्रतिदिन भगवान की अलग-अलग झांकियां सजाई जाएगी ।जिसमें कृष्ण जन्म, नंद उत्सव, रूक्मिणी विवाह समेत विभिन्न उत्सव मनाएं जाएंगे।

Share This Article