नगर पंचायत प्रशासन ने 8 लोगों पर किया नोटिस, दर्ज होंगी प्राथमिकी
फ़ोटो: सड़क पर जमा गंदा पानी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक / मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड में वार्ड नम्बर -7 में दबंगों के शौचालय की टंकी से खुलेआम निकल रहें गंदे पानी से बड़े तबके की आबादी, राहगीर और दुकानदार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आक्रोशित दुकानदारो ने सड़क पर उतर आक्रोश जाहिर किया।
मौके पर अवधेश कुशवाहा,रामनिहोरा प्रसाद,मंटू प्रसाद, रंजीत कुमार,दीपू कुमार,विगन कुमार,झुनझुन कुमार, मुन्ना कुमार,रवि कुमार, शैलेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि दबंगों के द्वारा शौचालय की टंकी और घरों से निकलने वाले गंदे पानी के लिए टंकी का नाला स्टेशन रोड सड़क पर ही खोल दिया गया है। दुकानदारों की माने तो खुलेआम शौचालय की टंकी का गंदा पानी जानबूझ कर बहाया जा रहा है। बरसात का मौसम आ चुका है, ऐसे में कभी भी इससे संक्रमण फैल सकता है। वहीं टंकी से निकलने वाले गंदे पानी से निकल रहीं बदबू से रहना दूभर हो गया है। वहीं मच्छर जनित रोग के फैलने की भी संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
वहीं मामले में नगर पंचायत प्रशासन से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन रोड निवासी किशुन प्रसाद, राकेश प्रसाद,ललन प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद,नागमणी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद,भोला साह,ललन प्रसाद पर सड़क पर पानी बहानें को लेकर नोटिस निकाली गई है और जल्द ही उन सभी पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
Comments are closed.