सारण: श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव आज कई चित्रांश संगठनों ने पूजनोत्सव को ले तैयारी को दिया अंतिम स्वरूप
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:छपरा कार्यालय।श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चित्रांश बंधुओं द्वारा अपने अपने संगठनों,मंचो और समितियों के माध्यम से तैयारी को अंतिम स्वरूप प्रदान करने में लग गए है जहाँ एक ओर श्री चित्रगुप्त मंदिर को भव्य तरीके से सजाया व संवारा गया है वही दूसरी तरफ अपने अपने घरों में भी इस पूजा को लेकर सभी चित्रांश तैयारी में लगे हुए है जबकि कई चित्रांश संगठनों द्वारा पूजा अर्चना के बाद होने वाले सांस्कृतिक
कार्यक्रम की भी तैयारी की गई है।
छपरा शहर के प्रसिद्ध रामलीला मठिया में अवस्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर को सजाया संवारा गया है।इस मंदिर में आयोजित होने वाले श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष यानी बुधवार को भव्य तरीके से होगा।श्री चित्रगुप्त समिति ,छपरा के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा,महासचिव विमल कुमार वर्मा,राकेश नारायण सिन्हा, गुप्तेश्वर शंकर ,हरि किशोर श्रीवास्तव ,मनीष रंजन, प्रभाकर रंजन आदि के देखरेख में पूजनोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है जहां सभी चित्रांश बंधु सक्रिय रूप से भाग लेकर पूजा अर्चना करेंगे।
वही श्री चित्रांश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज कुमार एवं विकास बहादुर चांद के देखरेख में स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन में श्री चित्रगुप्त पूजा की तैयारी की गई है।महासचिव विकास बहादुर चांद ने बताया कि इस कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा प्रदान कर दी गई है ।उन्होंने जानकारी दी कि इस बार कायस्थ परिवार से जुड़े युवा चित्रांशों ने इस समाज की एकजुटता के हर संभव प्रयास कर रहे है।साथ ही, श्री चांद ने बताया कि पूजनोत्सव को लेकर मेरे संस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है।
जबकि छपरा शहर के वार्ड संख्या 33,34,एवं 35 के चित्रांश बंधुओ द्वारा अपने श्री चित्रगुप्त समिति,मोहननगर इकाई के माध्यम से मोहननगर स्थित अधिवक्ता पांडेय अंजनी कुमार श्रीवास्तव के आवास पर श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी की गई है यहाँ पूजन के साथ साथ कई कार्यक्रम को रखा गया है।अतिथियों के उद्बोधन के बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही इसके संरक्षक प्राचार्य डॉ. के.पी.श्रीवास्तव ने भी कायस्थ परिवार से जुड़े युवा चित्रांश के सामाजिक, सांस्कृतिक,शैक्षणिक व रचनात्मक सोच की सराहना की है ।इनके द्वारा उपलब्ध कराये गये आर्थिक सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन युवा चित्रांशों ने संकल्प व्यक्त किया है कि जिस स्थल या जहां पूजा अर्चना हो वहां सभी चित्रांश अपनी भागीदारी सुनिश्चित एक दायित्व व कर्तव्य के साथ करे ताकि यह पूजनोत्सव का व्यापक महत्व हो सके। यहां इसके लिए रूपेश नंदन,भूपेश नंदन अमन ,सागर,बमबम आदि जी तोड़ प्रयास किये है।
प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में भी वर्षों से चली आ रही श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है।यहाँ भी पूजनोत्सव के साथ साथ कई कार्यक्रम निर्धारित किये गए है।
उधर,इस पूजा को लेकर अन्य चित्रांश परिवारों द्वारा पूजा अर्चना करने की तैयारी की गई है।
इस बीच कायस्थ परिवार से जुड़े सदस्यों राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू,अजीत कुमार ,दिलीप कुमार,प्रिंस राज,अभिजीत श्रीवास्तव, सुमन कुमार सोनू,अजय कुमार सहाय ,मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी चित्रांश बंधुओं से आग्रह किया है कि जिन जिन संगठनों व समितियों के बैनर तले श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव हो रहा है वहाँ अवश्य जाय एवं अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराए ताकि हमारी एकजुटता दिख सके।क्योंकि जिस तरीके से राजनीतिक सोच में आई गिरावट व बदलते परिवेश में सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे समाज को हाशिये पर रखने का कार्य एक सुनियोजित साजिश जातीय जनगणना के माध्यम से रखा गया है उससे निजात पाने व अमिट छाप छोड़ने का समय आ गया है और यह पूजनोत्सव ही एक कड़ी का काम करेगा ,ऐसा पूर्ण विश्वास है।
बहरहाल,छपरा शहर से लेकर जिला के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी को अंतिम स्वरूप दे दिया गया है।
Comments are closed.