अंतरराष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराज की
पुष्कर में श्रीमद भागवत कथा 15 नवंबर से दाधीच भवन में होगी आयोजित
* कथा कथावाचक अंतरराष्ट्रीय संत कृष्णानंद महाराज अपने मुखारबिंद से श्रवण करायेंगे
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक मास के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा भक्ति रस 15 नवंबर से 21 नवंबर तक स्थानीय दाधीच भवन में आयोजित होगी ।
अंतर्राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास के पावन अवसर पर 15 नवंबर से 21 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसे स्वामी कृष्णानंद जी महाराज भक्तों को प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:30 बजे तक कथा का भक्तों को श्रवण करवाएंगे ।
कथा में प्रतिदिन विभिन्न झांकियां सजाई जाएगी ।पवित्र सरोवर पर महा आरती दीपदान सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा ।स्वामी जी ने बताया कि 15 नवंबर को कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ होगा।
Comments are closed.