बिहार न्यूज़ लाईव अकबरनगर डेस्क : संस्कृति एवं परंपरा का लोक पर्व कर्मा धर्मा सोमवार को करम एकादशी को लेकर अकबरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूरे धूमधाम से मनाया गया। बहने अपने भाई के सुख समृद्धि एवं दीर्घायु होने की कामनाओं को लेकर उपवास रखकर पूजा अर्चना किया। इससे पहले बहनों ने रविवार को नहाए खाए के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया।
और सोमवार को बहने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। सोमवार को बहने अपने भाई के सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना के लिए दिन भर उपवास रखकर अपने घर के बाहर तलाब बनाकर तलाब के बीचों बीच झुर रखकर अच्छी तरह से फूल पत्ती एवं प्राकृतिक सौंदर्य से सजाया।
इसके बाद संध्या में नए-नए परिधानों में सज धज कर थाली में पूजन सामग्री लेकर आसपास की सभी व्रत करने वाली बहने एक जगह जमा हुई।देव देव महादेव, माता पार्वती एवं इष्ट देवताओं की पूजा अर्चना कर झूर पूजन का अनुष्ठान किया गया किया। वही आसपास की महिलाएं झुंड बनाकर कर्म एकादशी से संबंधित कथाएं एवं गीत गाती रही।
फ़ोटो:- श्रीरामपुर में करम एकादशी पर पूजा अर्चना करती बहने
Comments are closed.