गुरूवार को भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में भाई बहन के प्यार के प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जबकि इस बार रक्षाबंधन का यह त्यौहार दो दिन मनाया जाएगा ।रक्षाबंधन का यह त्यौहार बुधवार को रात्रि 9.2 को शुभ मुहूर्त के हिसाब से बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा है ।
राखी गुरुवार को भी शुभ मुहूर्त प्रातः सात बजे तक बहिनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधेगी सकेगी।
राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को एक दिन फ़्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं । लेकिन गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी कर यह सुविधा गुरूवार को बदूस्तर जारी रखीं हैं ।
बहनों ने बुधवार की रात्रि में ही शुभ मुहूर्त पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भाई की दीर्घायु की खुशहाली की कामना की ।रक्षाबंधन हिन्दू धर्म का महापर्व है । भाई अपनी बहन को हमेशा खुश स्वस्थ रहने की कामना की वही रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र का धागा बांधा । राखी पर बाज़ार में बहुत ही सुन्दर सजावट की तथा रौनक़ देखी ।
Comments are closed.