सिवान:विश्व कैंसर दिवस के मौके पर रविवार को टड़वा, गोपालगंज रोड स्थित मतेश्वरी हॉस्पिटल में लायंस क्लब वैदेही की सहयोग से निःशुल्क मधुमेह (डायबिटीज) और ब्लड प्रेशर (बीपी) जांच शिविर व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 मरीजों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच हुई।
शिविर में डॉ. अमृता सिंह, डॉ. डीएस सिंह, डॉ. नवीन मौजूद रहे। उन्होंने शिविर में शुगर के मरीजों की निशुल्क जांच कर बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से शुगर के मरीजों को जांच करानी चाहिए तथा प्रतिदिन अपने भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए।
शिविर में कैंसर से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान लायंस क्लब वैदेही की सचिव मोनिका शेखर, लायन अंजना श्रीवास्तव, लायन तबस्सुम यासमिन, लायन अरविंद पाठक, लायन रंजन दास, लायन सुधांशु शेखर, धीरज सिन्हा व अन्य मौजूद रहे l