Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सिवान:कैरियर के नए द्वार खोलेगा भारतीय ज्ञान परम्परा में सर्टिफिकेट कोर्स

23

- sponsored -

 

सिवान:जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से छात्र छात्राओं के हित में कई वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स आरम्भ किए जा रहे हैं।इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर किया जा सकता है।ये पाठयक्रम हाइब्रिड मोड पर उपलब्ध हैं।जिससे लाभार्थी विद्यार्थियों को नियमित पाठयक्रम के साथ– साथ इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं।आज के इस दौर में वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स की सहायता से छात्र छात्राएं अपने कैरियर को दिशा देने में अपेक्षाकृत अधिक सक्षम हो सकेंगें।

 

दर्शन शास्त्र के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। Indian Knowledge System (भारतीय ज्ञान परम्परा) एक नये विषय के रूप में स्थापित हो रहा है।आने वाले दिनों में इसमें बंम्पर वैकेंसी आयेगी। उसमें दर्शन शास्त्र के वैसे उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी जो Indian Knowledge System में कम से कम certificate course holder होंगे। सौभाग्य से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग में Indian Knowledge System का सर्टिफिकेट cours शुरू हो रहा है। Indian Knowledge System विषय में NET के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। दर्शनशास्त्र के छात्र इसमें नेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।इसका सिलेबस दर्शन शास्त्र की तुलना में बहुत ही कम है। क्वालीफाई करने पर यूजीसी के अलावा अन्य कई संस्थानों से जे.आर.एफ मिलने का विकल्प भी उपलब्ध होगा ।आने वाले समय में यह कंपल्सरी विषय होने जा रहा है।निकट भविष्य में बंपर वैकेंसी की संभावना है। पहले से तैयारी कर लेना चाहिए ताकि समय आने पर पछताना नहीं पड़े।

 

इसके अलावा जयप्रकाश विश्वविद्यालय सरकार से पहल कर रहा है कि Indian Knowledge System में सर्टिफिकेट धारी व्यक्ति को “Heritage Guide” का लाईसेंस दिया जाय। इससे पर्यटन और अन्य विभागों में नौकरी के अलावा धार्मिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक नगरों में अच्छी आय वाला स्वरोजगार के अवसर का भी विकल्प होगा। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के माध्यम से नियुक्ति का अवसर भी मुहैया करायेगा।

 

- Sponsored -

जहां तक नामांकन की फीस का सवाल है विश्वविद्यालय ने Indian Knowledge System में नामांकन कराने वाले छात्रों को आंशिक भुगतान का विकल्प दिया है। छात्र अधिकतम छ: किस्तों अपनी संपूर्ण शुल्क राशि का भुगतान कर सकते हैं। विशेष परिस्थिति में Course Coordinator Indian Knowledge System फीस के भुगतान के लिए आर्थिक सहायता हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते हैं।

# कोई भी Regular Course करते हुए साथ साथ Indian Knowledge System का Certificate course भी किया जा सकता है।

#Course का Duration Six Months का होगा।

#Cours Hybrid mode (online+offline) mode में चलेंगे ।Online classes में अन्य विश्वविद्यालयों के scholars भी अध्यापन के लिए उपलब्ध होंगे.

#आवेदन और नामांकन की अंतिम तिथि 30.11.2024.

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More