सीवान : दरौली के ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सह इंटर कॉलेज में दीक्षांत समारोह सह प्रशस्ति पत्रक वितरण समारोह आयोजित, छात्राओं ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम

Rakesh Gupta

*सीवान ||* जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मंगलवार को दीक्षांत समारोह सह प्रशस्ति पत्रक वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें 9वीं तथा 11वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।

पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में क्रमश: नौवीं में सोनी, राधा, शालू, 11वीं साइंस में पूजा, शिवांगी, रोहिणी जबकि 11 वीं आर्ट में डिंपी, नंदिनी और ममता शामिल रहीं.

 

वहीं इस अवसर पर विद्यालय में संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें दुर्गा स्तुति “ऐ गिरी नंदिनी” पर दुर्गा तांडव, राम भजन “राम आएंगे” पर भक्ति नृत्य, “एली रे एली” पर भाव नृत्य और देशभक्ति गीत “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” गाने पर भाव नृत्य प्रदर्शित किया गया। जिसमें पूजा पांडेय, शिवांगी श्रीवास्तव, सलोनी, निशा, सिमरन, अंजली, डिंपी आदि छात्राओं ने सफल प्रदर्शन किया। सभी गाने के नृत्यों की कोरियोग्राफी भी संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी (बीपीएससी TRE 1) के द्वारा की गई। वहीं पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफ्फुल चंद्र के हाथों हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित रहें।

Share This Article