सिवान:रोटरी क्लब एक संकल्प की ओर से इंस्टालेशन सेरेमनी 2023-24 का आयोजन खुरमाबाद स्थित प्रीटेन पब्लिक स्कूल के सभागार मे

Rakesh Gupta

सीवान:रोटरी क्लब एक संकल्प की ओर से इंस्टालेशन सेरेमनी 2023-24 का आयोजन खुरमाबाद स्थित प्रीटेन पब्लिक स्कूल के सभागार मे किया गया।रोटरी क्लब एक संकल्प सिवान मे समाज के क्षेत्र मे बहुत सराहनीय कार्य कर रही है।

सिवान:
तीसरे इंस्टॉलेशन कार्यक्रम के तहत 2023 -2024 सेशन के लिए सिवान के जाने माने डॉक्टर पंकज चौरसिया को अध्यक्ष पद और सचिव के लिए सुधीर पाठक को जिम्मेदारी दी गई।डॉक्टर पंकज् चौरसिया और सुधीर पाठक के ताजपोसी मे शहर के डॉक्टर समाजसेवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

डॉक्टर संजय सिंह को उनके बेहतरीन कार्य को लेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।वही कोषाध्यक्ष पद के अमरेंदर कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

इस मौके पर मुख्यतिथि के तौर पर पहुंची बिंदु सिंह (पीडीजी) नम्रता सिंह ( डिजीएन्) ने कहा की रोटरी क्लब समाज के हित मे कार्य करने वाली बहुत पुरानी संस्था है।इसको डॉक्टर संजय सिंह और उनकी टीम ने सिवान मे बहुत हि बेहतरीन कार्य करके दिखाया है।आज इसके तीसरे इंस्टॉलेशन प्रोग्राम मे जो जिम्मेदारी डॉक्टर पंकज चौरसिया और उनकी टीम को मिली है हम आशा करते है की यह टीम और भी अच्छा कार्य कर के दिखाएगी।

Contents
सीवान:रोटरी क्लब एक संकल्प की ओर से इंस्टालेशन सेरेमनी 2023-24 का आयोजन खुरमाबाद स्थित प्रीटेन पब्लिक स्कूल के सभागार मे किया गया।रोटरी क्लब एक संकल्प सिवान मे समाज के क्षेत्र मे बहुत सराहनीय कार्य कर रही है।सिवान: तीसरे इंस्टॉलेशन कार्यक्रम के तहत 2023 -2024 सेशन के लिए सिवान के जाने माने डॉक्टर पंकज चौरसिया को अध्यक्ष पद और सचिव के लिए सुधीर पाठक को जिम्मेदारी दी गई।डॉक्टर पंकज् चौरसिया और सुधीर पाठक के ताजपोसी मे शहर के डॉक्टर समाजसेवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।डॉक्टर संजय सिंह को उनके बेहतरीन कार्य को लेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।वही कोषाध्यक्ष पद के अमरेंदर कुमार को जिम्मेदारी दी गई।इस मौके पर मुख्यतिथि के तौर पर पहुंची बिंदु सिंह (पीडीजी) नम्रता सिंह ( डिजीएन्) ने कहा की रोटरी क्लब समाज के हित मे कार्य करने वाली बहुत पुरानी संस्था है।इसको डॉक्टर संजय सिंह और उनकी टीम ने सिवान मे बहुत हि बेहतरीन कार्य करके दिखाया है।आज इसके तीसरे इंस्टॉलेशन प्रोग्राम मे जो जिम्मेदारी डॉक्टर पंकज चौरसिया और उनकी टीम को मिली है हम आशा करते है की यह टीम और भी अच्छा कार्य कर के दिखाएगी।इस मौके पर रोटरी क्लब एक संकल्प के सदस्य डाक्टर प्रदीप कुमार,डाक्टर अजित कुमार , डाक्टर स्वेता रानी,नीलेश कुमार,डाक्टर पंकज सिंह,डाक्टर सुमित सिंह,आबिद राज,डाक्टर पुनीत सिंह,तबरेज आलम,मधुमिता कुमारी,डाक्टर अनिता चौरसिया, राजीव रंजन, डाक्टर विकास चौरसिया , डाक्टर शफिर अहमद ,भारत भूषण पांडेय, रंजीत कुमार ,पंकज कुमार,डाक्टर रमाकांत सिंह,अतुल श्रीवास्तव,राकेश सहाय, मौजूद रहे

इस मौके पर रोटरी क्लब एक संकल्प के सदस्य डाक्टर प्रदीप कुमार,डाक्टर अजित कुमार , डाक्टर स्वेता रानी,नीलेश कुमार,डाक्टर पंकज सिंह,डाक्टर सुमित सिंह,आबिद राज,डाक्टर पुनीत सिंह,तबरेज आलम,मधुमिता कुमारी,डाक्टर अनिता चौरसिया, राजीव रंजन, डाक्टर विकास चौरसिया , डाक्टर शफिर अहमद ,भारत भूषण पांडेय, रंजीत कुमार ,पंकज कुमार,डाक्टर रमाकांत सिंह,अतुल श्रीवास्तव,राकेश सहाय, मौजूद रहे

Share This Article