राजेंद्र स्टेडियम में हौंसले की क्रिकेट का शुभारंभ
सीवान। नगर के राजेंद्र स्टेडियम में शनिवार को सुबह में लालबाबू मेमोरियल नेशनल दिव्यांग त्रिकोणीय टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया(बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और बिहार टीम के दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
लाल बाबू मेमोरियल नेशनल त्रिकोणीय टी 20 दिव्यांग
चैंपियनशिप का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि रामावती देवी, वीरेंद्र सिंह, डी ए सी बी के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता, उत्तर बिहार जोन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, महिला विंग अध्यक्ष सीवान रूपल आनंद, सलाहकार डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, गोपालगंज डीसीएबी के अध्यक्ष आनंद कुमार आदि द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इसके बाद स्वर्गीय लाल बाबू सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से किया गया। इसके बाद आगत अतिथियों ने तीनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फिर राष्ट्रगान के बाद स्पर्धा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंच संचालन शंभू सोनी और निरंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक डॉक्टर शंकर सिंह और डॉक्टर मिताली कुमारी रहीं। डॉक्टर रामेश्वर सिंह, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर राजन कल्याण सिंह, रोटरी क्लब देशरत्न का भी सहयोग मिला। इस अवसर पर विकास कुमार, अर्चना सिंह, नीलम गुप्ता, सीमा तिवारी, वार्ड पार्षद नीरज कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहला मैच बिहार और हिमाचल प्रदेश की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Comments are closed.