हसनपुरा/ सीवान | एमएच नगर थाना परिसर में बुधवार की शाम करीब 4 बजे आगामी पर्व चेहल्लुम एवं महाबीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में तथा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में किया गया। जहां इस बैठक में प्रखंड, नगर व थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने उपस्थित लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी चेहल्लुम व महाबीरी झंडा के दौरान अश्लील गाना, डीजे व आर्केस्ट्रा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आप सभी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पर्व मनाए। वही अंचलाधिकारी कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से निर्धारित रूट को पुनः सत्यापित करने व निर्धारित समय पर अपना जुलूस निकालने, अफवाह नही फैलाने तथा इस पर ध्यान नही देने व फैलने से रोकने की अपील की।
मौके पर मुखिया मुर्शिद खान, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, डॉ सुनील कुमार, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, कुणाल शर्मा, रिजवान खान उर्फ भुट्टू खान, पिंटू खान, ऋषिदेव साह, मोतीलाल प्रसाद, छोटे इकबाल, सरपंच नन्हे हाशमी, अशफाख खान, वार्ड पार्षद मेराज अहमद, दुर्गा प्रसाद तुरहा, सुरेश महतो, नंदजी श्रीवास्तव, अमरजीत दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.