गणतंत्र दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार (25 जनवरी) को ब्लड बैंक सीवान, रेडक्रॉस सोसाइटी बिहार और लायंस क्लब सीवान की ओर से सदर अस्पताल, सिवान में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में वैदेही की सदस्य डॉ शोभा कुमारी और कविता अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया। ऐसा कर लायंस क्लब वैदेही की सदस्य डॉ शोभा कुमारी और कविता अग्रवाल ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
लायंस क्लब सिवान, लायंस क्लब वैदेही और लियो क्लब सिवान के सामूहिक प्रयास से ब्लड डोनेशन कैंप सफल रहा। कैंप में 18 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। लायंस क्लब वैदेही की सदस्य डॉ शोभा कुमारी और कविता अग्रवाल ने आज पहली बार रक्तदान किया। उनका हौसला अफजाई करने के लिए लायंस क्लब वैदेही की सेक्रेटरी मोनिका शेखर उनके साथ थी। शोभा कुमारी और कविता अग्रवाल का कहना है कि हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
लायंस क्लब वैदेही की सचिव मोनिका शेखर ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हमें निरन्तर रक्तदान करते रहना चाहिए, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध करवा उसके जीवन की रक्षा की जा सके।