बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की बैठक 10 बजे दिन में रेलवे परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पराशर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ.ए एच अंसारी ने छपरा शाखा के एक साल होने पर खुशी जताई और पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया।
डाॅ अंसारी ने केंद्र सरकार से कर्मचारी एवं पेंशनर्स हित में अविलंब आठवें वेतन आयोग के गठन करने की माँग की। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की रिपोर्ट आने में कम से कम दो-तीन वर्ष लग जाते हैं। इसलिए केन्द्र सरकार तत्काल इसका गठन करे ताकि 1 जनवरी 2026 से समय पर रिपोर्ट लागू हो सके। जिन पेंशनर्स का जन्मदिन अप्रैल माह है , उनको बधाई कार्ड देकर लंबी आयु की कामना की गई और उनको सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
जिनको जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई , उनके नाम हैं- मोहम्मद हैदर अली ,
अवधेश कुमार सिंह , आर बी एम पाण्डेय , बृजमोहन प्रसाद ,
नरेन्द्र कुमार सिंह , रमाशंकर सिंह , लाल बहादुर । पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का त्रैमासिक बुलेटिन सभी पेंशनर्स सदस्यों को वितरित किया गया। नये पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। बैठक को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने बकाया 18 माह के डीए भुगतान करने की केंद्र सरकार से माँग की , 65 , 70 , 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5 ,10 ,15 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की माँग केंद्र सरकार से की।
शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने जिन पेंशनर्स की समस्यायों का निराकरण पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन ने कराया है , उसकी चर्चा की। जिन पेंशनर्स की वर्तमान समस्या थी , उसको एकत्र किया और रेलवे अस्पताल से रोगग्रस्त पेंशनर्स को उचित इलाज और दवा आपूर्ति की माँग की गई। सहायक मंडल चिकित्साधिकारी , छपरा द्वारा पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार किये जाने के कारण आक्रोशित पेंशनर्स ने मुर्दाबाद का नारा लगाया।
बाद में पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। जिन पेंशनर्स का जन्मदिन मनाया गया उनको बधाई दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी पराशर ने पेंशनर्स को स्वस्थ रहने के लिए कुछ ज़रूरी हिदायतें बतायीं। जिन पेंशनर्स सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया, उनको शुभकामना दीं। छपरा शाखा का एक साल होने पर खुशी जाहिर की।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य सुभाष चन्द्र , राजकुमार श्रीवास्तव , एस के राठौर , जे एन प्रसाद ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव , पी के मांझी , योगेन्द्र प्रसाद , रामानंद प्रसाद आदि शामिल थे।
Comments are closed.