बिहार न्यूज़ लाइव / प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों एवं आशा फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्मार्ट फोन देकर उन्हें हाईटेक व डीजिटल बना दिया गया है। अब सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन कार्य संपादित करने में सहूलियत होगी। बता दें कि सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अस्पतालों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत सोमवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवीश चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सभी आशा कर्मियों एवं आशा फैसिलिटेटर को स्मार्ट फोन दिया गया। इसका लाभ प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कुल 84 आशा और 4 आशा फैसिलेटरों को मिला।
इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को स्मार्ट फोन दिए जाने के पीछे सरकार का मकसद यह है कि टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं में तेजी आ सके। इसलिए इन्हें स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। मौके पर एकाउंटेंट बच्चा कुमार दूबे, पीएमडब्ल्यू अशोक तिवारी, सभी आशा कर्मी, आशा फैसिलिटेटर एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.