बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शनिवार को मुंगेर जिले के फरदा ग्राम में ऋण समझौता शिविर का आयोजन हुआ।
ऋण धारकों को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक परुषोत्तम कुमार घोष, डीसीओ दिवाकर कुमार ने आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक परुषोत्तम कुमार घोष ने बैंक के ऋण उत्पाद, भारत सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा बीमा, पेंशन योजना, पीएमएफएमई पीएमईजीपी एवम अन्य विषय की जानकारी ग्रामीणों को दीया।
डीसीओ दिवाकर कुमार द्वारा स्थानीय मुखिया कल्पना देवी को सुनिश्चित किया गया कि आम ग्रामीणों को बैंकिंग सम्बधित सारी सुविधा हमारी विभिन्न शाखा द्वार दी जाएगी। ऋण शिविर में ग्रामीण बैंक के अधिकारी सुनील सिंह, शशि अग्रवाल,अंजन विस्वास, शाखा कौडा़ मैदान के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार शाखा प्रबंधक पड़हम,कमल प्रसाद , एवम स्थानिय ग्रामीण विनोद , सुनील, रमन आदि लोग मौजूद थे।
Comments are closed.