सारण: राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता सह सम्मान आयोजित। मेजर ध्यानचंद का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क; मशरक।राष्ट्रीय खेल दिवस पर मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में आयोजित हुआ कार्यक्रम। गुरुवार के दोपहर बाद बालक बालिका ग्रुप का हैंडबॉल मैच आयोजित किया गया । मैच समाप्ति के पश्चात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मोत्सव धूम धाम से मना उनके तैलचित्र चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यालय के शिक्षको के साथ खिलाड़ियों एवम छात्र छात्राओं ने केक काटा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों एवम खेल प्रशिक्षक को खेल दिवस की शुभकामना दी।
मौके पर प्रभारी शिक्षक अरुण कुमार बरनवाल, जिला हैंडबॉल सचिव सह खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद का खेल और देश के लिए समर्पण को याद दिलाया । खिलाड़ियों ने विद्यालय परिसर में अवस्थित ग्राउंड की विधिवत पूजा अर्चना कर एक दूसरे को मिठाई बांटी। हैंडबॉल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस मौके सम्मान एवम शुभकामना देते हुए सभी को मिठाई देकर विदा किया गया। मौके पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक के खेल कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच अभिषेक कुमार , पुष्पा कुमारी , आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह , अंकित कुमार , शिक्षक रामप्रवेश पंडित , प्रभात चंद्र भूषण , महेश पोद्दार , श्वेता कुमारी , दुर्गा प्रसाद सहित अन्य ने कार्यक्रम की बेहतरी में सहयोग किया।
मौके पर जिला हैंडबॉल सचिव ने कहा कि वर्ष 2023 – 24 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लेने वाले आधे दर्जन से अधिक हैंडबॉल खिलाड़ियों को समारोह आयोजित कर शीघ्र सम्मानित किया जाएगा।
Comments are closed.