हाजीपुर: हर्षोल्लास मनाया गया श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र ठाकुर का 135 वां शुभ जन्मोत्सव !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)- हाजीपुर-महुआ रोड में सैदपुर, रजौली स्थित सत्संग केंद्र में एक दिवसीय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 135 वां शुभ जन्मोत्सव रविवार को हर्षोल्लास मनाया गया ।

 

इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्म मुहूर्त में वेद मांगलिकी, उषा कीर्तन से हुआ। इसके बाद प्रातः काल सामूहिक प्रार्थना एवं धर्म ग्रंथ पाठ, भजन- कीर्तन हुआ। इस क्रम में उपस्थित सत्संगी वृंद अल्पाहार किए। पूर्वाह्न 10:00 बजे से धर्म सभा के माध्यम से उपस्थित सह प्रति ॠत्विकों के द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के द्वारा जीवन संवर्धन के लिए बतलाई गई बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

- Sponsored Ads-

 

साथ ही यजन,राजन,इष्टभृति की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस क्रम में भजन-कीर्तन भी होता रहा। इस अवसर पर बहुत से लोगों को दीक्षा भी दिलाई गई। इसके बाद उपस्थित सत्संगी वृंद भंडारा का रसास्वादन किए। इसी बीच मातृ सम्मेलन हुआ जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। सायं काल समवेत प्रार्थना- जय राधे- राधे कृष्णा-कृष्णा, गोविंद- गोविंद बोलो रे से कार्यक्रम का समापन हुआ । वैशाली जिले के सत्संगी वृंद द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सत्संग का लाभ लिए। इस अवसर पर सत्संग केंद्र को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया था।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article