– निरीक्षण के दौरान लंबित पड़े कांडो का निष्पादन के लिए दिए निर्देश
बिहार न्यूज़ लाइव /अकबरनगर: भागलपुर एसएसपी आंनद कुमार गुरुवार को अकबरनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानाप्रभारी प्रिय रंजन को लंबित पड़े फाइलों को महीने के अंत तक हर हाल में दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
साथ ही पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने तथा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संचिकाओं का अवलोकन, लंबित कांडों की समीक्षा सहित विभिन्न पंजी की जाच पड़ताल किया।
साथ ही एसएसपी ने थानेदार को संचिकाओं का बेहतर संधारण, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन, लंबित वारंट व कुर्की को महीने के अंत तक हर हाल में पूरा कर का निर्देश दिया। इसके आलावे उन्होंने पुलिस को नियमित रूप से गश्ती व बैंकों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया गया।
एसएसपी अकबरनगर में करीब आधे घण्टे तक रुके। निरीक्षण के बाद रसएसपी थाना के सभी कार्यों से संतुष्ट दिखे।वही नए थाना भवन के निर्माण के लिए एसएसपी ने जांच के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही।इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, थाना प्रभारी प्रिय रंजन सहित थाना के सभी कर्मी एव बल मौजूद रहे।
Comments are closed.