बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क ज़िला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क दुर्घटना में मृत एवं गंभीर रूप घायल व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान के मामले की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 20 लाभुकों को जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा मुआवजा के राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं लंबित मामले में नियमानुसार कार्रवाई का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
:जिले में ब्लैक स्पाट पर लगाए साइन बोर्ड:
जिले में चिन्ह्ति ब्लैक स्पाट की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा की गई। चिन्ह्ति स्थलों पर रम्बल स्ट्रीट, पुल-पुलिया पर रिफलेक्टर तथा वैसे सड़कों पर जहां साईन बोर्ड नहीं लगाया गया है। ऐसे जगहों पर तत्काल साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश अपर समार्हता ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को दिया।
:चालक प्रशिक्षण केंद्र को करे चालू:
जिला में चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना को लेकर चिन्हित किए जमीन पर जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं। चालक प्रशिक्षण केन्द्र के चयनित एजेंसी को जल्द केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया गया। ड्राईविंग टेस्ट ट्रैक की समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा को चिन्हित स्थल पर उक्त योजना के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।
साथ ही योजना को यथा शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ,पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता,प्रवर्तन अवर निरीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
Comments are closed.