बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा देहात ज़िला पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व मण्डल अध्यक्षगणों की संयुक्त बैठक भाजपा अजमेर कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भूतड़ा ने कहा संगठन को मज़बूत ,पंचायत व निकायों हेतु रणनीति बननी चाहिए ।
बैठक के प्रारंभ में जनसंघ के संस्थापक नेता स्व.सुंदरसिंह भंडारी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रदांजलि अर्पित की ।भंडारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगे बढ़ने का आव्हान किया ।
बैठक को संबोधित करते भूतड़ा ने संगठन का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजमेर ज़िले की संपूर्ण टीम ने पिछले पाँच वर्षों में संगठनात्मक संरचना को मज़बूत करते हुए बेहतरीन कार्य किया है ।जिन जन हित के मुद्दों पर जनता की आवाज़ बन कर आंदोलन भी किए ।उसी का परिणाम रहा कि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा ,सफलता प्राप्त की।
भूतड़ा ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों को हम सुव्यवस्थित करते हुए संगठन में सभी को जोड़ते हुए मजबूत कर पंचायत राज व निकाय चुनाव में विजय हासिल करना है ।
भाजपा ज़िला महामंत्री पवन जैन ने भी बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा की ।
ज़िला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने कहा कि 23 जून को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मण्डल स्तर पर मनाई जायेगी। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। 25 जून को आपातकाल को काला दिवस कें रूप में विधानसभा स्तर मनाया जायेगा।
बैठक में चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे ट्रम की पहली मन की बात कार्यक्रम 30 जून से शुरू होगा ।जिसे प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सुना जायेगा । बैठक में जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मजेवला, ओम प्रकाश पाराशर,सुभाष वर्मा ,राजेंद्र महावर, हंसराज चौधरी, शक्ति सिंह राठौड़, मुकेश कंवर राठौड़, चेतन गोयर, प्रकाश रावत बुबानी, नरेंद्र सिंह चूड़ावत ,नेहरू पंडित,प्रदीप भदोरिया,सर्वेश्वर शास्त्री,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.