मोतिहारी जहरीली शराबकांड में एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कड़ा एक्शन, चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित
मोतिहारी:पुलिस उप -महानिरीक्षक चम्पारण क्षेत्र एवं बेतिया डीएम ,मोतिहारी एसपी के द्वारा पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मरने वाले प्रभाबित क्षेत्रो का दौरा किया गया है। जिसमे मोतिहारी प्रभावित थाना क्षेत्रों तथा सुगौली हरसिद्धि पहाड़पुर एवं तुरकौलिया का दौरा करते हुए अस्पताल में इलाज के लिए लाये गए व्यक्तियों को देखने पहुंचे थे एवं आम जनों को इस संबंध में जागरूक भी किया गया है कि किसी भी संदिग्ध पदार्थ का सेवन न करने की अपील की गई है।
इस बीच इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर बताया कि, चंपारण रेंज के डीआईजी, डीएम व एसपी के द्वारा रविवार को सुगौली सीएसपी पहुंचकर इलाजरत मरीजों से पूछताछ किया गया। वही मोतिहारी एसपी ने क्षेत्र में लगातार हो रही मौत की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमे 9 चौकीदार व 2 पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किये गए है। वही एसपी के निर्देश पर घटना वाले क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 60 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में भी लगातार कार्रवाई जारी है।
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा जारी प्रेस सूचना। @bihar_police pic.twitter.com/Tfw0uJQ9y5
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) April 16, 2023
Comments are closed.