*छात्रों की विभिन्न समस्याओं के यथाशीघ्र निदान के लिए वामपंथी छात्र संगठनों का संयुक्त अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू
*
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर। शुक्रवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैंपस में जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर मलार्पण कर संयुक्त छात्र संगठन भूखे हड़ताल के तरफ बढ़ा। भूख हड़ताल पर बैठे साथियों को आइसा राज्य सहसचिव दीपांकर कुमार एवम एसएफआई सारण जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने माला पहनाकर किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आरंभ।
भुख हड़ताल पर बैठे आइसा के राज्य उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक ने कहा की देश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरते जा रहा है जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है, हम देख रहे हैं की लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक हो रहा है जिसका सारा भार छात्र नौजवानों के ऊपर पर रहा है। अभी हाल ही में हुई नीट 2024 की परीक्षा में भी घोर धांधली हुआ है जिसका जिम्मेदार एन टी ए है। सबसे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें और सरकार एन टी ए जैसी भ्रष्ट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था को खत्म कर संवैधानिक रूप से नई संस्था बनाए और देश के छात्रों से गद्दारी बंद करे। इसके साथ-साथ हम मांग करते हैं की ठेके पर होने वाले आर्मी में बहाली अग्नि वीर योजना को पूर्ण रूप से बंद कर पहले की तरह बहाली शुरू करें।
एआईएसएफ के राज्य नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंदर लगातार छात्र-छात्राओं की समस्याएं बढ़ती जा रही है. ना समय से परीक्षा और ना हीं त्रुटिरहित परिणाम मिल पा रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है. जेपी विवि में छात्र-छात्राओं का आर्थिक व मानसिक शोषण करने का सिस्टम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों में यथाशीघ्र कमेटी का गठन कर शिक्षक कर्मचारियों-अधिकारियों के लंबित वेतन भुगतान किया जना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबी विरोधी केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े पैमाने धांधली की जा रही है. परीक्षा आयोजित करने वाली एनटीए जैसी भ्रष्ट संस्था को तत्काल खत्म कर देना चाहिए. छात्र-नौजवानों के भविष्य बर्बाद करने वाली नई सेना भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर को तत्काल खत्म कर पुरानी प्रक्रिया से हीं सेना भर्ती हो यह सुनिश्चित किया जाए.
भूख हड़ताल पर बैठी आइसा नेत्री शिवानी गुप्ता ने कहा की इस भूख हडताल का उद्देश्य छात्रो की बढती समस्याओ का निदान पाना है।
भूख हड़ताल में संयुक्त रूप से नेता विकाश कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, अरविंद कुमार नेता राहुल यादव और जिला सचिव देवेंद्र कुमार व गौरव कुमार, चिंकी कुमारी उपस्थित हैं।
Comments are closed.