भागलपुर: सभी वर्गों की छात्रा एवं एससी एसटी छात्र का नामांकन शुल्क वापस नहीं करने के विरोध में विश्वविद्यालय पहुंची छात्रा…..
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। नामांकन में विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क वापसी की घोषणा के बाद लगातार छात्रा कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की चक्कर लग रही है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन सिर्फ नोटिस निकालकर कुंभकरण की निद्रा में सोई हुई है। पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं एवं एससी एसटी छात्र के नामांकन शुल्क की वापसी को लेकर प्रदर्शन किया था उसके बाद विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया था सभी कॉलेज को सभी छात्राओं को एवं एससी एसटी छात्र का शुल्क वापस करना है। लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया नोटिस में साफ आदेश जारी है कि छात्राओं का शुल्क वापस किया जाए।
लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन अभी भी इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्र विरोधी नीतियों का विद्यार्थी परिषद पूर्ण रूप से विरोध करती है। जब बिहार सरकार द्वारा 2016 से अब तक का शुल्क वापसी के लिए पैसा आ चुका है तो अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई विश्वविद्यालय ने किया नहीं। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह सयोजिक कुणाल पाण्डेय एवं जिला सयोजिक रोहित राज ने का कहा कि विद्यार्थी परिषद के लगातार आंदोलन के बाद आदेश तो निकला लेकिन अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीएन कॉलेज की छात्रा विश्वविद्यालय पहुंची एवं वही अलग-अलग कॉलेज की छात्रा अपने कॉलेज में जाकर शुल्क वापसी के लिए काउंटर खोजती दिख रही है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया लेकिन क्या कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय के हाथ से बाहर है। विश्वविद्यालय अभी तक कॉलेज पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। पिछले दिनों जब कुलपति से इस मामले को लेकर हम लोग मिले थे तो कुलपति का कहना था छात्राओं एवं एससी एसटी छात्रा से कोई पैसा लिया जाता है तो उसे कॉलेज के प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन क्या यह सिर्फ और सिर्फ कुलपति का आश्वासन तक ही सीमित है या फिर इस पर कोई कार्रवाई भी होगा। अगर अभिलंब छात्रों का शुल्क वापस नहीं किया गया तो आगामी चार दिनों के अंदर विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी और छात्राओं एवं एससी एसटी छात्र का एक-एक रुपया लौट के लिए संघर्ष करेगी।
आनंद कुमार, सरस्वती, दिव्या, आरुषि, निखत, लक्ष्मी, नाजिया, चांदनी, अलीशा, निशा, नगमा एवं आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.