Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: पुष्कर में मेला मैदान में आयोजित हुआ उपखंड स्तरीय सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह…

75

- sponsored -

 

*उपखंड अधिकारी ने किया झंडारोहण
* उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले कार्मिको, स्कूली बच्चों, संस्थाओं को सम्मानित किया

- Sponsored -

* ⁠पुष्कर पत्रकार संघ को भी सम्मानित किया
 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्करराज में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भाँति मेला मैदान में उपखंड स्तरीय आयोजित किया गया। जिसमें नगर व आस-पास के सरकारी ग़ैर सरकारी स्कूलों व सरकारी संस्थाओं के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह का उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने झंडारोहण करके समारोह का शुभारंभ किया इस उपखंड स्तरीय सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी ओर व्यायाम एवं परेड का भी प्रदर्शन किया गया। व्यायाम का प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के छात्रों व छात्राएँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान ,अजनेश्वर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, उम्मीद डे केयर सेंटर, जे एम एस स्कूल, महात्मा गांधी विद्यालय, पाराशर शिक्षा निकेतन, यू आर एम सेकेंडरी स्कूल, नगर पालिका पुष्कर टीम के द्वारा देशभक्ति गानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । इसके अलावा अन्य विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कार्मिको, बोर्ड परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे,कई अधिकारी, राजनेता, पार्टी के कार्यकर्ता , पार्षद आदि शामिल होकर 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए । जिनमें प्रमुख उपखंड अधिकारी निखिल कुमार तहसीलदार सृष्टि जैन ,नायाब तहसीलदार नीलम राठौड़ ,सीआई राकेश यादव ,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, पार्षद धर्मेंद्र नागोरा ,रोहन बाकोलिया, मुकेश कुमावत ,महेंद्र सिंह खंगारोत,शंभू चौहान, धीरज जादम , भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव , भाजपा नेता जितेंद्र उर्फ हलदर पाराशर संदीप पाराशर ,अशोक पाराशर ,घनश्याम भाटी ,हरीश धौलपुरिया , सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डीया आदि थे ।

उपखंड अधिकारी निखिल कुमार ने
मेला मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 45 कार्मिको, स्कूलों के अलावा पुष्कर पत्रकार संघ ,राज उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल शालू ,गनाहेड़ा की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, बांसेली स्कूल की प्रिंसिपल सीमा खंडेलवाल, महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ,कानस स्कूल के प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा ,पुष्कर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक नाथू लाल, ब्लॉक वेटनरी हेल्थ ऑफिसर रिपु मधुकर, जलवायु विभाग नगर उपखंड कनिष्ट अभियंता गौरव शर्मा ,सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला उपखंड पुष्कर के कनिष्ठ अभियंता राहुल बैरवा, तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सियाराम मीणा ,पटवारी तिलोरा आकाश पारीक, वरिष्ठ अध्यापक रामपुरा नांद के अजितसिंह रावत ,राजकीय बालिका उच्च माध्य कड़ेल के अध्यापक मनोहर दास, मानपुरा की ढाणी स्कूल के अध्यापक ओम प्रकाश मेहरा ,पदमपुरा स्कूल के अध्यापक राजेश कुमार, टेक्नीशियन गजेंद्र सिंह टांक ,पुष्कर अस्पताल से ए एन एम संजू पाराशर, ईसीजी टेक्नीशियन मनीष कुमार सांखला ,खोरी स्कूल के शारीरिक शिक्षक विक्रम पाराशर, यातायात पुलिस हेड कॉस्टेबल प्रकाश चंद वह पुखराज ,पुलिस थाना पुष्कर से शिव करण ,संतोष देवी मदनलाल, पी एच ई डी पंप चालक लक्ष्मण सिंह, गोदियावास स्कूल के बीसीआई नवीन शर्मा, प्रेस क्लब पुष्कर, सिविल डिफेंस पुष्कर , तिलोरा स्कूल के सहायक कर्मचारी रामनिवास, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भंवरी देवी, प्रकाश ,पूरणमल, मुकेश, जमादार पुखराज इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में उक्तृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा के अजीत नाथ, प्रवीण शिक्षा निकेतन पुष्कर की बीना बाकोलिया विजयलक्ष्मी सीनियर स्कूल बांसेली की शालू रावत, राज उच्च माध्य विद्यालय पुष्कर की निधि कुमावत, राज उच्च मा विद्यालय पुष्कर के हिमेश सिंह रावत ,पुरुषोत्तम जांगिड़, बालिका उच्च माध्य विद्यालय पुष्कर की दीपिका कुमावत ,राज उच्च मा विद्यालय पुष्कर के विद्यार्थी यश पुजारी तथा पांचवी जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में पांच रजत व कास्य पदक जीतकर पुष्कर का नाम रोशन करने वाली जे एम एस सेकेंडरी स्कूल आदि को सम्मानित किया गया।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More