भागलपुर बिहार न्यूज लाईव. डेस्क: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शुक्रवार को लालबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज और सबौर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों के साथ रुसा फंड के यूटिलाइजेशन को लेकर बैठक किया। कुलपति ने बैठक में उपस्थित चारों कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को 15 दिनों के भीतर रुसा मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय को सौंपने का निर्देश दिया।
बैठक में कुलपति ने चारों कॉलेजों के प्रिंसिपल से रुसा फंड की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। रुसा फंड से कितनी राशि किस महाविद्यालय को प्राप्त हुई, अब तक कितनी राशि खर्च की गई और यदि किसी महाविद्यालय में राशि खर्च नही की गई तो इसका क्या कारण रहा, इन सभी तथ्यों की जानकारी प्राचार्यों से ली गई।
सभी कॉलेजों में रद्दी एवं पुराने उपस्कर, लोहा, पुराने वाहन आदि को बेचने के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत टेंडर के माध्यम से जेनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मूल्यांकित करके विक्रय की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए सभी कॉलेजों को पत्र भेजा जाएगा। मारवाड़ी कॉलेज और सबौर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को सामानों की खरीददारी जैम पोर्टल के माध्यम से करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में रजिस्ट्रार डा गिरिजेश नंदन कुमार, डीओ अनिल कुमार सिंह, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एसएन पाण्डेय, सबौर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डा कामिनी दुबे, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव और एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.