*2030 में राजस्थान कैसा होगा , सुझाव ले रहे – गहलोत *

Rakesh Gupta

*2030 में राजस्थान कैसा होगा , सुझाव ले रहे – गहलोत *

*मुख्यमंत्री गहलोत शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से ब्यावर पहुंचे

*देश में कहीं भी एक साथ 19 नए जिले नहीं बने

*ब्यावर को ज़िला बनाना आजादी के वक्त से माँग 

*ब्यावर के जिला बनने के बाद मैं पहली बार आया 

अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यावर में कहा कि 2030 में राजस्थान कैसा होगा इसको लेकर हम सुझाव ले रहे हैं। एक करोड़ से ज्यादा सुझाव इसके लिए लिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री गहलोत शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से ब्यावर पहुंचे। वे यहां एसडी कॉलेज ग्राउंड परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण-शहरी ओलिंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्यावर को जिला बनाने की मांग आजादी के वक्त की थी, खुशी है कि ब्यावर के जिला बनने के बाद मैं पहली बार आया हूं।

मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मसूदा विधायक राकेश पारीक मौजूद हैं।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों की भावना थी कि ब्यावर जिला बने। हमारी सरकार ने लोगों की ये मांग पूरी की है। जिला बनने के बाद ब्यावर के लोगों को देखना चाहिए कि 2030 में ब्यावर कैसा हो। जिला बनने से लोगों की परेशानियां कम होंगी।गहलोत ने कहा कि हम दो बार चुनाव हार गए, लेकिन कभी हमने काम करने की इच्छाशक्ति कम नहीं की। कुछ अधिकारियों के अलावा किसी को भनक नहीं थी कि 19 नए जिले बनाकर जिलों की संख्या 50 की जाएगी। देश के किसी भी राज्य में एक साथ 19 नए जिले नहीं बने हैं।

हमने राइट टू हेल्थ दिया है। लोगों को स्वास्थ्य के सुरक्षा के गारंटी दी है। गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया है। उनको हमारी सरकार ने सुरक्षा दी है। किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो इसका भी प्रावधान किया है। लंपी से प्रभावित किसानों को सहायता दी है। एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल दिया। उसमें तीन साल तक इंटरनेट सेवाएं फ्री हैं।

कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में लोगों में उत्साह देखने को मिला है। गहलोत ने कहा कि हम चाहते है कि 2030 तक राजस्थान देश के प्रथम श्रेणी के राज्यों में शामिल हो।

सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- गहलोत सरकार बनने के बाद ऐतिहासिक काम हुए हैं, 14 हजार करोड़ का किसानों का कर्जा माफ हुआ है। किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली और आम जन के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री दी गई। चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री मिल रहा है।

लंपी बीमारी में मरी गायों को के लिए मुआवजा दिया है। प्रदेश में 19 नए जिले बनाए गए हैं। राजीव गांधी खेलों में 58 लाख लोगों ने भाग लिया है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई कम करने का वादा कर ये सत्ता में आए लेकिन न पेट्रोल सस्ता है न ही रसोई गैस।कभी प्रदेश में ईडी आती है, सीबीआई आती, इनकम टैक्स आती है, लोगों तक पानी पहुंचने से रोकने के लिए ये काम किया जा रहा है। सभी सांसद भाजपा के है लेकिन राजस्थान को कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कहीं थी, लेकिन आज तक इस और कोई कदम नहीं उठाया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री के ब्यावर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर पारस चंद, मसूदा विधायक राकेश पारीक, नसीम अख्तर, दिलीप चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, मकबूल काठात, अशीषपाल पदावत, रामनारायण गुर्जर, हाजी कय्यूम खान, अर्चना सुराणा अराई, नाथूराम सिनोदिया, मनोज चौहान, सुदर्शन सिंह भीम विधायक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज, ब्यावर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, अजमेर पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट आदि व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए मौजूद रहे।हैलीपैड पर चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं को ही स्वागत का मौक़ा दिया गया, बाक़ी का गहलोत ने अभिवादन स्वीकार किया । इसी तरह मंच पर भी कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मनोज चौहान, मसुदा विधायक राकेश पारीक,  प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, दिलीप चौधरी,  अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह राठौड़ मुख्यमंत्री के साथ  मौजूद रहे।

Share This Article