शिक्षको ने जातिगत गणना कार्य का किया बहिष्कार
नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली से है आक्रोश
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षको ने जातिगत गणना का बहिष्कार कर दिया। जिससे सूबे की सरकार द्वारा शनिवार से प्रस्तावित गणना कार्य बाधित हो गया। शिक्षकों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली से आक्रोशित होकर प्रखण्ड कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिक्षक नेताओं ने कहा की सरकार हमेशा शिक्षको के साथ धोखा करती है।ऐसे जब तक नई नियमावली में सुधार नहीं होता है तब तक सभी गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार चलता रहेगा।वहीं सभी संघ के शिक्षको ने एक बैठक कर संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुटता दिखाते हुए जातिगत गणना कार्य का पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय किया।
वहीं इस संबंध में शिक्षको ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है।ज्ञापन देने वालों में शिक्षक नेता कुमार शैलेश,अनिल कुमार,प्रमोद कुमार,महेश कुमार,सत्येंद्र कुमार यादव,पंकज कुमार सुमन,बलवंत कुमार समेत कई अन्य शामिल थे।
Comments are closed.