बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
सेहत केंद्र, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज छपरा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर हेतु रक्तदान करने वाले वीरों को प्रभारी प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं,
इस कार्य हेतु आप सभी युवाओं को स्वयं के साथ समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक करना चाहिए। यह मानवता की सर्वश्रेष्ठ साधना हैं। सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने कहा कि यह हमारा सामाजिक दायित्व है, जिसमे हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य के लाभों सहित सामाजिक सौहार्द एवम समरसता हेतु आज के युवाओं को इस में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। रेड रिबन के नोडल पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया।इस शिविर में रूपेश कुमार निषाद, वसील,अनुप्रिया, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ राम जी पांडेय, अयान आलम, डॉ रवि त्रिपाठी, डॉ आलोक तिवारी, डॉ जया पांडेय ने रक्तदान किया। साथ ही शबाना, अरुणिमा, सचिन कुमार चौरसिया, डॉ रमेश कुमार सहित कई लोग उत्साहवर्धन हेतु वहा उपस्थित थे।
Comments are closed.