तेलपा की घटना निंदनीय, बेकसुरों को प्रताड़ित किया जा रहा है: राजीव प्रताप रुडी
• सारण की जनता से शांति बनाये रखने की रुडी ने की अपील
• रंक्तरंजित करने की परंपरा रही है राजद की, निर्दोषों की जाती है जान
• उनकी इसी मनोवृति के कारण साल 2004 मे पूरे लोकसभा में दुबारा हुआ था मतदान
• पूरे जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
• राजद प्रत्याशी द्वारा अवैध तरीके से समर्थकों के साथ बूथ पर आ कर लोगों को धमकाया जा रहा था।
• रुडी ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, जिलाधिकारी से की बात
• चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा, अब चुनाव आयोग विधी-व्यवस्था का लेगा निर्णय
छपरा, 21 मई 2024। राजद की यह परंपरा रही है कि जब जब सारण में राजद के परिवावादी कैंडिडेट रहे है तब-तब यहां की धरती को रक्तरंजित किया गया है और निर्दोषों की जान गई है। भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कहते हुए आगे बताया कि साल 1996, 1999 2004, 2009 का चुनाव इसका उदाहरण है। राजद और उनके समर्थकों मनोवृति यही रही है। यही कारण है कि साल 2004 में देश में एक छपरा लोकसभा क्षेत्र ही ऐसा था जहां सभी बूथों पर पुर्नमतदान कराया गया था। तेलपा की घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि शुरू से ही मतदान ठीक चल रहा था जिसकी भनक मिलते ही राजद के लोग बौखला गये। उन्होंने घुम-घुम कर मतदाताओं को धमकाने का अभियान शुरू किया जो अंततः हत्या के रूप में दिखा। उन्होंनेे कहा बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया जाता है और जो असल अपराधी किस्म के लोग है निकल जाते है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी जांच कराते हुए अविलम्ब शांतिपूर्ण स्थिति बहाल किया जाए।
रुडी ने कहा कि तेलपा के बूथ पर अवैध तरीके से प्रत्याशी द्धारा समर्थकों के साथ बूथ पर आ कर लोगों को धमकाने का काम किया जा रहा था जिसका लोगों ने प्रतिरोध किया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग में कर दी गई है, अब इसका निर्णय चुनाव आयोग करेगा। रुडी ने कहा कि ऐसा माना गया है कि उसी घटना को लेकर के माहौल बिगड़ता चला गया और जमावड़ा होने लगा और पत्थरबाजी वगैरह होती रही। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की जानकारी थी परंतु अफसोस की बात है कि किसी ने कार्रवाई नहीं की और अचानक यह घटना सुबह 7 बजे घटीत हो गई। उन्होंने कहा कि लोगों में दहशत फैलाना राष्ट्रीय जनता दल का इतिहास रहा है जो अब खुल कर सामने आ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल और उनके समर्थक इसी प्रकार से व्यवहार करते रहते है। पूरे बिहार में हिंसा का वातावरण हो गया है और उसका असर प्रमुख रूप से छपरा में दिख रहा है।
इस संदर्भ में रुडी ने दुरभाष पर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी वरीष्ठ पदाधिकारियों से बात की है। भारतीय जनता पार्टी के लिगल सेल के एसडी संजय से भी बात हुई और बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला भर में विशेष रूप से तेलपा में प्रताड़ित किया जा रहा है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि निर्दाेष बच्चों को महिलाओं को जीस प्रकार से पकड़ा जा रहा है। वो गलत है, अपराधियों पर कार्रवाई की जाय और जिसके द्वारा इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न की गई है उस पर भी कार्रवाई की जाय