* आतंकी टुंडा की तबीयत बिगड़ी, जेल से चिकित्सालय लाया गया *
*टुंडा को यूरिन इंफेक्शन और कब्ज की शिकायत
*पहले भी 16 अगस्त को टुंडा की तबीयत बिगड़ी
* चिकित्सकों की सलाह पर दवाइयाँ देकर वापस भेजा जेल
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर /(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान के अजमेर सेंट्रल जेल में कैद खूंखार आतंकी 80 वर्षीय अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जाता है कि टुंडा को यूरिन इंफेक्शन और कब्ज की शिकायत हुई थी। जिसके कारण कड़ी सुरक्षा के बीच टुंडा को अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच करने और मेडिसन देने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। इससे पहले भी 16 अगस्त को टुंडा को इसी तरह की परेशानी हुई थी, जिसके बाद अस्पताल लाया गया था और दवाईयां देकर फिर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की अचानक तबियत ख़राब हो गई। इस संबंध में उसकी ओर से जानकारी दिए जाने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर के जेएलएन अस्पताल लाया गया। यहां टुंडा का यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉक्टर की टीम ने चेकअप किया। डॉक्टर की टीम की ओर से चेकअप करने के बाद उनकी सलाह पर टुंडा को भर्ती करने के बजाए पुन: जेल भेज दिया गया। टुंडा पर 1993 मुंबई सिलसिलेवार बम धमाके सहित अन्य मामलों में जांच चल रही है। पिछले लंबे समय से टुंडा और उसके अन्य साथी अजमेर की सेंट्रल जेल में कैद है।
Comments are closed.