बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क अररिया से अंकित सिंह की रिपोर्ट. / रानीगंज थाना क्षेत्र में बिना लाईसेंस के कथित रूप से सूद-ब्याज खोरी का धंधा प्रकाश में आया है. मामले को लेकर रानीगंज मुख्यालय स्थित एसएन पेट्रोल पम्प के संचालक ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पेट्रोल पम्प संचालक सुदीप कुमार सिंह ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर नगर पंचायत निवासी त्रिभुवन सिंह दो अज्ञात अपराधियों के साथ बीते रविवार के सुबह को करीब आठ बजे उसके घर आ धमका और घर पर आने के साथ हीं त्रिभुवन सिंह पेट्रोल पम्प संचालक सुदीप कुमार सिंह को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगा,कहा कि तुम्हारा बाप हमसे एक करोड़ रुपया ब्याज पर लिया है,बिना देर किये हुए एक करोड़ रुपया दे दो अन्यथा तुम्हे जान से मार देंगें. अगर तुम्हे तुम्हारा जान प्यारा है तो जल्दी एक करोड़ रुपया सूद-ब्याज सहित वापस करो नहीं तो तुम्हारा खैर नहीं,तुम्हे अभी गोलयों से भून देंगे.
कहा कि मुझे पता है कि तुम्हारे नाम से कई पेट्रोल पम्प है,और तुम करोड़ो रुपया महीने का कमाते हो. इसलिए बिना समय गवाए मेरा रुपया एक महीना के भीतर मेरे घर पर पहुंचा दो अन्यथा तुम्हारे साथ तुम्हारे परिवार को भी जान से मार देंगे. लिखित आवेदन में पेट्रोल पम्प संचालक सुदीप सिंह का ये भी कहना है,कि त्रिभुवन सिंह साजिश के तहत उनके पेट्रोल पम्प को हड़पना चाहता है. उन्होंने कहा कि आरोपी त्रिभुवन सिंह अपने झूठे मनसूबे लेकर उनके घर पर लगभग चार घण्टा रुककर उन्हें अनावश्यक परेशान करता रहा. बताया कि आरोपी त्रिभुवन सिंह काफी दबंग प्रवृति का आदमी है. बताया कि मामले का समाधान को लेकर पंचायती भी हुई पर वह पंचायत में नहीं आये.
वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पेट्रोल पम्प संचालक के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. बताते चलें कि रानीगंज थाना क्षेत्र में बिना लाईसेंस का सूद-ब्याज का धंधा बदस्तूर जारी है. बताया जा रहा है,कि रानीगंज नगर पंचायत निवासी त्रिभुवन सिंह दबंग,बाहुबली है. लोगों ने बताया कि त्रिभुवन सिंह रानीगंज बाजार सहित विभिन्न पंचायत के लोगों को करीब पचास करोड़ रुपया बतौर ब्याज पर दिया है.
कहा जाता है कि ब्याज लेने वाले लोग अगर ब्याज नहीं देते हैं तो वे इस स्थिति में लोगों से जबरन जमीन रजिस्ट्री करवाता है या फिर अपने लठैत के द्वारा ब्याज लेने वाले को जबरन अपने घर लाकर बंधक बनाकर रखता है और उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट भी करता है. लेकिन अब सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह होगी कि स्थानीय थाना में उक्त बाहुबली के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन इस बाहुबली के खिलाफ कोई कार्रवाई करती भी है या नहीं.