समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री ने पुलिस पब्लिक मैत्री सबंध बेहतर बनाने को लेकर किया लाइव टेलीकास्ट प्रसारण।
बिहार के मुख्यमंत्री ने पुलिस पब्लिक मैत्री सबंध बेहतर बनाने को लेकर किया लाइव टेलीकास्ट प्रसारण।
पब्लिक की समस्या निदान के लिये खानपुर पुलिस पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर पहुँची गाँव-गाँव।बैठक कर सुनी लोगो की समस्या।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने थाना परिसर में रविवार को स्कूली छात्रों एंव लोगों के बीच एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें मुख्यमंत्री लाइव टेली कास्ट के माध्यम से पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को बेहतर स्थापित करने के लिए खानपुर पुलिस पदाधिकारियो के द्वारा गाँव-गाँव जाकर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर समाज में शांति का संदेश दिया।तथा थाना क्षेत्र के 19 पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले करीब 100 गाँव-गाँव तक खानपुर पुलिस पदाधिकारियो के द्वारा लोगों को बताया गया कि पुलिस आप लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर रही है।
l
लोगों को पहले पुलिस थाना जाना होता था। अब पुलिस आपके घर तक पहुँच रही हैं।अब महिला भी निःसकोच होकर पुलिस पदाधिकारी के नजदीक आपनी समस्या को रख सकती है। इस के लिए बिहार सरकार के द्वारा महिला हेल्फ़ डेस्क का शुभारंभ किया गया है।ताकि अब महिला भी अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष रख सके।उसी के लिये बिहार के मुख्यमंत्री ने लाइव टेलीकास्ट प्रसारण के माध्यम से पुलिस के साथ लोगों को बेहतर संबंध स्थापित हो उसी को लेकर पुलिस गाँव-गाँव तक पहुंच रही है।ताकि पुलिस और पब्लिक का मैत्री सम्बंध बेहतर हो इसके लिये मुख्यमंत्री ने लाइव टेली कास्ट प्रसारण के माध्यम से लोगो को संदेश दिया है।
लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम के मौके पर खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह,सबइंस्पेक्टर इकरार फारूकी,एएसआई सुबोध कुमार,एएसआई रमेश कुमार शर्मा,एएसआई विनय पासवान,एएसआई उमेश प्रसाद सिंह,एएसआई शिव शंकर प्रसाद,एएसआई श्यामवंती,एएसआई अनिल कुमार सिंह,सहित पुलिस फोर्स व चौकीदार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.