बिहार प्रदेश मुखिया संघ की आह्वान पर आयोजित हुआ धरना, जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा l बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर मंगलवार को स्थानीय नगर पालिका चौक पर जिला मुखिया संघ के सदस्यों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा l धरणा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के सदस्यों ने कहा कि ग्राम पंचायत के 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत का सोप जाय l मुख्य संघ के सदस्यों अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार मुखिया के अधिकारों में कटौती कर रही है, जिससे मुखिया के समक्ष परेशानी बढ़ गई है l
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की रक्षा के लिए पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा चयनित
योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए एवं सरकार द्वारा की जा रही ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप को अविलंब बंद किया जाय l मुखिया संघ ने जिन 19 सूत्री मांगों के लिए धरना दिया है उसमें मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना पुनः ग्राम पंचायत को सौप जाय, पंचायत सरकार भवन निर्माण में एलएईओ की भूमिका खत्म की जाय, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ता में बढ़ोतरी की जाय, मुखिया की मांग पर सुरक्षा को लेकर आर्म्स लाइसेंस दिया जाय, बंद परे कबीर अंत्येष्टि योजना को पुनः चालू की जाय, मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाया जाए तथा बाजार दर के अनुसार एसओआर निर्धारित किया जाय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभुको को का नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाय आदि मुख्य रूप से शामिल है l
धरना समाप्ति के उपरांत जिला मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला धारी को जिलाधिकारी को सौप कर उनसे आग्रह किया कि हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जाय lधरना की अध्यक्षता मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश राय ने किया l जबकि संबोधित करने वालो में मुखिया संघ सदस्यों में अयोध्या राय, अंजली राज, कृष्ण कुमार, बबलू राय, अजय राय, धर्मेंद्र राय, चंद्रशेखर सिंह,अजीत कुमार सिंह, पूनम देवी, अरुण कुमार दास, नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अशोक साह, राजेश सहनी एवं सलमा बीवी सहित बड़ी संख्या में पंचायती राज से निर्वाचित सदस्य गण उपस्थित थे l
Comments are closed.