बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: दरौली, सिवान: वार्षिकोत्सव समारोह मे विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया। आगत अतिथियों द्वारा बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख भूरी-भूरि किया गया। जानकारी हैं कि दरौली के दोन स्थित गुरु द्रोण पब्लिक स्कूल मे 23 वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, देश भक्ति गीत, नाटक, व्यंग्य आदि का बहुत ही बढ़िया मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिवान सदर के एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख शांति देवी, निदेशक प्रेमदा देवी व प्रचार्या सोनी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद आगत अतिथियों के सम्मान मे बच्चों द्वारा स्वागत गीत गायन किया गया। इस अवसर परकांग्रेस के वरिय नेता विनय चंद्र श्रीवास्तव उर्फ चुमन जी, शिक्षक कमलाकर मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, निरंजन कुमार सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.