बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनीटोला-मानूपुर पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।
जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को हमेशा दुर्घटना होने का भय लगा रहता है।विदित हो की उक्त पथ प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी छोर स्थित विश्वंभरपुर,फतेहपुर, ककरहट,प्रतापपुर पंचायत समेत कई अन्य गांवों के ग्रामीणों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही सूबे की राजधानी जाने के लिए फोरलेन से भी जोड़ने का काम करती है।जिस कारण पूरे दिन दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है।ऐसे में कई जगहों पर काफी जर्जर होने के कारण आए दिन छोटी -बड़ी घटनाएं होती रहती है।
सामाजिक कार्यकर्ता विश्वंभरपुर गिरी टोला निवासी अरुण गिरी ने बताया की रास्ता की स्थिति खराब होने के कारण कुछ साल पूर्व एक ट्रैक्टर चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर वाहन समेत सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में चला गया था।जिससे चालक की मौत हो गई थी। सड़क की स्थिति जहां सबसे खराब है उस जगह पर दोनो किनारे काफी गहरा गड्ढा है जो पानी से भरा रहता है।जबकि ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क का निर्माण वर्ष 2015 में लाखों रुपए की लागत से कराया गया था।ऐसे में ग्रामीणों ने उक्त सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की है।
Comments are closed.