Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष रूप से पैकेज दिया बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान – संजय सेठ ,

43

- sponsored -

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष रूप से पैकेज दिया बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान – संजय सेठ ,
यह नरेंद्र मोदी का नया भारत का है लेने वाला नहीं देने वाला भारत है -संजय सेठ,
नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के विकास इतना दे दिया कि बिहार विरोधीयों को मतिभ्रम हो गया है – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,
बिहार के विकास में लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्पित है -जनक सिंह,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार संबंधित वादे को पुरा किया आने वाला समय बिहार के लिए और भी बहुत कुछ मिलने वाला है — ज्ञानचंद मांझी
पूरा बिहार आज नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद दे रहा है,-रणजीत कुमार सिंह;
आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बजट पर बिहार को मिले विशेष विशेष पैकेज पर चर्चा एवं संगोष्ठी करने आए भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री माननीय श्री संजय सेठ जी द्वारा छपरा परिषद में एक पत्रकार वार्ता बजट में बिहार को मिले विशेष पैकेज लगभग 59000 करोड रुपए के विषय पर आयोजित की गई जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में बिहार के लिए किए गए प्रधानमंत्री के वादों को गिराया और कहा कि बिहार के विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्पित है, आने वाला समय में बिहार में उद्योगों का जाल बचेगा प्रधानमंत्री की नजर में देश में सिर्फ चार ही जातियां हैं युवा, किसान ,बहन ,बेटी एवं गरीब पूरे समाज और देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार प्रतिबद्ध एवं संकल्पित है उन्होंने पत्रकार वार्ता में विस्तृत रूप से बजट में बिहार को विभिन्न मदों दिए गए मधु को गिनाया एवं उन्होंने कहा इसके अलावा और बहुत सी योजनाओं में केंद्र बिहार को राशि उपलब्ध करा रहा है

 

अब विकास बिहार में विकास के गंगा भागी बिहार दौड़ेगा बिहार में के युवाओं को रोजगार मिलेगा बिहार के किसान का विकास होगा पत्रकार वार्ता में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह अग्रवाल ने कहा कि बिहार के साथ-साथ सारण में भी सड़को का जाल बिछ जाएगा निश्चित रूप से सारण प्रमंडल को भी इस बजट में महत्वपूर्ण फायदे होने वाले हैं, पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, मुख्य सचेतक तरैया विधायक श्री जनक सिंह जी ,गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी , विधान पार्षद सच्चिदानंद राय,महामंत्री विवेक कुमार सिंह ,शत्रुघन भक्त ,धर्मेंद्र कुमार शाह ,मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान अधेंदू शेखर,जिला उपाध्यक्ष अनु सिंह, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह,मदन कु सिंह, जिला मंत्री रंजन यादव,प्रो देवेंद्र सिंह,नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, अनुप यादव, मनीष मिश्रा , अजित सोनी,अधिवक्ता चैतेन्द्र सिंह, प्रकाश रंजन नीकु, पवन श्रीवास्तव, पीड़ी बाबा,सहित जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे पत्रकार वार्ता के पश्चात नगर निगम के सभागार में भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अधिकतम में बजट से संबंधित एक सगोष्ठी को भी माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने संबोधित किया कार्यक्रम के पहले नगर के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उन्हें अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया संगोष्ठी में उपस्थित बुद्धिजीवियों व्यापारियों वरिष्ठ अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बजट के विभिन्न पहलुओं एवं बिहार के मिले विशेष पैकेज जो बिहार के विकास के लिए अति आवश्यक है

 

- Sponsored -

जो गांव किसने बेरोजगारों युवाओं महिलाओं के विकास के लिए आवश्यक थे तमाम बिंदुओं पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया महाराजगंज तो सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को बजट के विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तरैया विधायक मुख्य सचेतक जनक सिंह ने भी उपस्थित बुद्धिजीवी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को विकास की राह पर दौडाने वाले और बिहार पर विशेष कृपा करने वाले नरेंद्र मोदी जी को बिहार हमेशा ऋणी रहेगा

गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के सभी वर्गों का सम्मान बढ़ाने का कम बजट में किया है अपने स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह बिहार को दिए गए विशेष पैकेज एवं बिहार के विकास के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार एवं बिहारवासी सदैव प्रधानमंत्री के ऋणी रहेंगे निश्चित रूप से बिहार के साथ-साथ सारण प्रमंडल का भी पूर्ण विकास होगा।

रंजीत कुमार सिंह
अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More