गौतम कुमार झा/वाराणसी: धन धान्य की देवी स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार सजधज के तैयार हो रहा है|धनतेरस पर माँ दोनों हाथों से भक्तों पर धन की वर्षों करेंगी|
स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णेश्वरी का पट साल में चार दिन के लिए खुलता है इस बार पांच दिन खुलेगा| माता अन्नपूर्णेश्वरी का मन्दिर विश्वनाथ गली स्थित गेट नंबर एक के पास माता अन्नपूर्णा के प्रांगण में प्रथम तल पर स्थित है|
प्रत्येक वर्ष धनतेरस, दीपावली और अन्नकूट पर माता का दर्शन पाकर भक्त निहाल हो जाते हैं|