कैप्शन – बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रांगण रसोई में भोजन करते लोग
संवाद सूत्र। बिहार न्यूज़ लाईव डेस्क: मधेपुरा
प्रांगण रंगमंच मधेपुरा की अनुषांगिक इकाई प्रांगण रसोई द्वारा आयोजित भंडारा में शनिवार देर तक लोगों का आना-जाना जारी रहा। इस दौराना मौजूद स्वयंसेवकों ने लजीज खिचड़ी खिलाकर लोगों को तृत्त किया। प्रांगण रसोई के खानसामाओं के द्वारा बनायी गयी खिचड़ी, चोखा, अचार, पापड़ काे बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया।
भंडारा का खर्च मां गीतांजलि स्टूडियो के पप्पू कुमार, रंजित कुमार और राकेश ने वहन किया। प्रांगण रसोई में खिचड़ी ग्रहण करने पहुंचे लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरके पप्पू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक सद्भाव मजबूत होता है। साथ ही सभी तरह के लोग माता मंदिर के सामने भोजन कर अपने को धन्य होते हैं।
सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि शहर में प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। डॉ. श्रृंगी शिवम के सौजन्य से संस्था को थाली मुहैया कराया गया। प्रांगण के अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय कुमार परमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक ख्यातिप्राप्त पत्रकार सह प्रो. प्रदीप झा, रसोई समिति के प्रभारी विक्की विनायक, अभिषेक सोनी, अक्षय कुमार, युवा वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक शनिवार को शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही है।
सचिव अमित आनंद, संस्थापक सदस्य दिलखुश कुमार, आशीष सत्यार्थी, शिवानी अग्रवाल, बबलू कुमार ने कहा कि प्रांगण रसोई से दूसरे जिले के भी गणमान्य लोग इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को शुभम राज द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
Comments are closed.