भागलपुर: स्व० इन्दिरा गाँधी की पुण्य तिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ति संयुक्त रूप से कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गाँधी की पुण्य तिथि एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ति संयुक्त रूप से विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम विधायक श्री शर्मा एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित कर दोनो महान विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित किया।इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता आन्दोलन के बहादुर सिपाही थे। आजादी के बाद देश के गृहमंत्री के रूप में देश के सैकड़ों देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधा ।
स्व० इन्दिरा जी बाल्यकाल से ही स्वतंत्रता आन्दोलन में शरीक हुई।
उनकी पैदाईश और परवरिश हीं स्वतंत्रता आन्दोलन माहौल में हुआ। स्व० गाँधी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में भारत को दुनियाँ के मानचित्र पर एक नेतृत्वकारी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। पाकिस्तान से अलग बंग्लादेश का अभ्युदय, जमीन्दारी प्रथा का उन्मूलन, प्रिवि पर्स की समाप्ति, खनिजों एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण, गुटनिरपेक्ष राष्ट्रों का नेतृत्व उनकी अमर कृतियों में शामिल है। इसलिए उनके विरोधी भी उनका लोहा मानने के लिए विवश थे। कृतज्ञ राष्ट्र सदा उनका आभारी रहेगा एवं भावी पीढ़ी को उनसे सतत् प्रेरणा मिलता रहेगा।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मोहन झा, डा० जर्नादन प्र० साह, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, पंकज सिंह, अभिषेक चौबे, रविन्द्रनाथ यादव, विजय झा गांधी, रमीज राजा, ज्योतिष मंडल, रवि कुमार, राजेश रंजन, विनय मिश्रा, सुनन्दा रक्षित, उषा रानी, सोनी लाल, रोशनी गुप्ता, सुषमा देवी, राजेश कुमार सिंह, दीपनारायण मंडल, एजाज अहमद, रवि हरि, संजय तांती, अभिमन्यु यादव, बड्डू खान, राधा प्र० राय, मो० मेहताब, बन्टी कुमार दास, प्रदीप कुमार, अरविन्द झा, राजकुमार यादव, भानु प्रताप यादव, सुबोध तिवारी, सीताराम वर्मा इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.