समस्तीपुर: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का निर्णय बेहद चिंताजनक — जिला पार्षद…

Rakesh Gupta

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का निर्णय बेहद चिंताजनक — जिला पार्षद।

सामाजिक,सांस्कृतिक मूल्यों को बचाए रखने के लिए पर्व में छूटी होना आवश्यक —स्वर्णिमा।

जिला पार्षद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बिहार पटना के के पाठक द्वारा शिक्षकों के छुट्टी रद्द किए जाने के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।इस मुद्दे पर शिक्षकों को जनप्रतिनिधियों का भी साथ मिला है।एक तरफ शिक्षक एवं शिक्षक संघ के नेता बिहार सरकार के मुलाजिम के आदेश का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खानपुर प्रखंड के स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार को एक पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्या और सामाजिक सांस्कृतिक सौहार्द की स्थिति से अवगत कराया है।जिला पार्षद श्री मति सिंह ने कहा है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा छुट्टी रद्द करने से शिक्षकों एवं छात्रों में सहयोग,समर्पण,एकता,नैतिकता,सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता,मानवता जैसे अनेकानेक मानवीय तथा सामाजिक मूल्यों के विकास में प्रतिगामी कदम होगा।.
उन्होंने बिहार सरकार के गजट की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के उपसचिव द्वारा रक्षा बंधन की छुट्टी 31अगस्त 2023 को अवकाश की घोषणा की गई थी।उसे भी के के पाठक समाप्त कर दिए हैं जो बिल्कुल गलत है।


उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन,भैया दूज,तीजव्रत के साथ साथ दुर्गा पूजा,दीपावली व छठ पर्व जैसे महापर्व का छुट्टी समाप्त करना बेहद चिंताजनक है।इस कृत से छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों में नकारात्मक भाव का विकास होगा और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहेगी।
उन्होंने छात्र शिक्षक हित में उचित पहल करने का अनुरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है।

 

 

Share This Article