बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तितिर स्तूप पर परिचर्चा और मेला का हुआ आयोजन, सांसद ने किया भवन का शिलान्यास ।
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: जीरादेई । प्रखण्ड क्षेत्र के तितिरा पंचायत के बंगरा गांव में तितिर स्तूप के समीप स्थित बुद्ध मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना किया गया तथा बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप पर परिचर्चा आयोजित किया गया । मेला में आये प्रबुद्धजन स्तूप पर लगाये चित्र प्रदर्शनी से काफी खुश दिखे क्योंकि प्रदर्शनी में बुद्ध के जीवन काल की अद्भुत चित्र थी।
साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों को भी दिखाया गया था । विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शनी को ज्ञान का उत्तम माध्यम बताया । चित्र प्रदर्शनी को युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य एवं अविनाश कुमार गुप्ता ने संयोजन किया था।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सिंह एवं बुद्ध वंदना बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध ने किया ।
सिवान सांसद कविता सिंह ने तितिर स्तूप के पास सांसद निधि मद से एक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि बुद्ध मानवीय मूल्यों की पहचान है, जिन्होंने मानव के दुःख हरने का उत्तम तरीका बताया तथा जिनके जीवन दर्शन को पूरी दुनिया आदर्श मानती है । सांसद ने कहा कि तीतिर स्तूप के विकास से पूरे जिले का विकास जुड़ा हुआ है, जो आने वाले समय में रोजगार का अच्छा जरिया होगा। दरौली विधायक सह पर्यटन उधोग विभाग के सभापति सत्यदेव राम ने कहा कि बौद्ध दर्शन वैज्ञानिक पद्धति है तथा समता मूलक समाज के निर्माण में विश्वास करता है ।उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप के पुराने स्वरूप को कायम करने के लिए प्रयास जारी है आने वाले समय में यह स्थल पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि तितिर स्तूप उनके ही विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस स्थल को अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
परिचर्चा में भाग लेते हुए शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि साहित्यिक और पुरातात्विक साक्ष्यों के बावजूद अगर संदेह हो तो और भी शोध और उत्खनन भले ही करा लिया जाए लेकिन सीवान के गौरवशाली इतिहास के साथ कोई अन्याय न किया जाय। तितिर स्तूप क्षेत्र का विकास सीवान का तस्वीर बदल देगा।
परिचर्चा में भाग लेते शिक्षाविद पुष्पेंद्र पाठक ने कहा कि तीतीर स्तूप के पास यदि एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाए तो इससे भारी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु आने लगेंगे।
इस मौके पर वरीय जदयू नेता अजय कुमार सिंह, डॉ जीतेश सिंह, भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह,राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार, लोकपाल प्रशांत कुमार,विनोद तिवारी, कृष्ण जी कुशवाहा , हरेन्द्र सिंह,विलास गिरी,दया चौबे ,मुन्ना पांडेय, अरविंद सिंह,माधव शर्मा,अशोक सिंह, अभिषेक सिंह, लालबाबू प्रसाद, स्थानीय मुखिया नूर नवाब अंसारी ,प्रमोद शर्मा,आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.