जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

..गणतंत्र दिवस पर आयोजित होगा मैराथन दौड़ ..

मैराथन में पदाधिकारियों,खिलाड़ियों के साथ पत्रकारों की भी होगी सहभागिता.

- Sponsored Ads-

होमगार्ड कैंप में लगेगा रक्तदान शिविर

_डॉ० संजय (हाजीपुर)-जिला पदाधिकारी,यशपाल मीणा ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में पुलिस अधीक्षक,ललित मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन होगा, जिसमें पदाधिकारियों ,खिलाड़ियों के साथ पत्रकारों की भी सहभागिता होगी। गृह रक्षा वाहिनी कैंप, जड़ुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी सभी ऑफिसर्स को निदेश दिया कि आवश्यक तैयारियां कार्यक्रम के दो दिन पहले करना सुनिश्चित करें।कार्यक्रम स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम में झंडोतोलन के लिए मंच, वीआईपी दीर्घा और प्रेस दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है।मुख्य समारोह स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम की बैरीकेडिंग होगी।गणतंत्र दिवस समारोह में पहली इंजीनियरिंग कॉलेज, बिदुपुर की झांकी भी रहेगी।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,जीविका, आईसीडीएस, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा भी झांकियां निकाली जाएंगी।गणतंत्र दिवस परेड में जिला सशस्त्र पुलिस बल की एक महिला प्लाटून पुलिस तथा एक पुरुष प्लाटून, होमगार्ड की एक प्लाटून, बिहार सैन्य पुलिस की एक प्लाटून तथा फायर ब्रिगेड की एक प्लाटून भाग लेंगे।बैठक में एडीएम,बिनोद कुमार सिंह, सिविल सर्जन, डायरेक्टर, डीआरडीए, जिला जन संपर्क पदाधिकारी , शिक्षा पदाधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment