हाजीपुर: वैशालीगढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का जिलाधिकारी ने किया पुनः निरीक्षण.
बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)-वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित परिसर में बन रहे अन्य भवनों के प्रगति कार्य का जिलाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा के द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर में मिट्टी भराई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की गयी और जरूरी निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर को बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन जरूरी पत्थरों के तरासी,नक्काशी कार्य में और तेजी लाकर सम्पूर्ण निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्तूप के प्रत्येक लेयर में कितना पत्थर लगेगा और अभी कितना पत्थर यहाँ पर है,इसका सही से आकलन कर लेयर वार लगने वाले पत्थरों को अलग- अलग रखवा दिया जाय।
जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कार्य मे लगे हुए श्रमिकों को पेयजल सहित अन्य सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाय।जहाँ पर श्रमिक रह रहे हैं,वहां पर जिलाधिकारी जाकर एक-एक चीज को देखा और वहाँ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता ,विनोद कुमार सिंह,कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना निदेशक, भवन निर्माण विभाग पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग एवं अंचलाधिकारी, वैशाली उपस्थित थे।
Comments are closed.