भागलपुर: जिलाधिकारी ने की सात निश्चय अन्तर्गत संचालित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर दिये कई निर्देश।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ॰ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सात निश्चय अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-01 एवं पार्ट- 02 अन्तर्गत संचालित योजनाओं, जल-जीवन-हरियाली योजना अन्तर्गत किये जा रहे कार्य एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का सम्यक सुचारू क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है।
सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हेतु ठोस प्रयास करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा। ‘‘आर्थिक हल-युवाओं को बल’’ अन्तर्गत संचालित बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रिन्यान्वयन में तेजी लाने निमित डोर-टू-डोर कॉनसलिंग, प्रचार-प्रसार कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। कुशल युवा कर्यक्रम से लाभान्वित युवाओं को आरसेटी. से टैग कराया जाय एवं उन्हें रोजगारन्मुखी संक्षिप्त कोर्स कराया जाय। ताकि उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिलने में सुविधा हो अथवा वे स्वरोजगार हेतु प्रेरित हों।
लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागीय अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 18 योजना पर कार्य चल रहा है। निदेश दिया गया लक्ष्य के अनुसार शेष बची योजनाओं का स्टीमेट अविलम्ब बनाये एवं योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई निर्माण की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई।
निदेश दिया गया कि निर्माणाधीन ईकाईयों को अविलम्ब पूर्ण करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाय एवं प्रखण्डवार उक्त ईकाईयों के वर्तमान स्थिति से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाय। बुडको द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 14 हजार परिवारों को जल उपलब्ध कराया जा रहा है। 03 टैंक जिसमें से 01 टैंक का एन.ओ.सी. मिल चुका है।
पूर्ण होने के पश्चात 03 हजार अतिरिक्त घर भी लाभान्वित होंगें। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, वन प्रमंडल पदाधिकारी, भागलपुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.