भागलपुर: डीएम ने विभिन्न विषयों गर्मी,,लू, नल जल, चापाकल मरम्मती, गेहूं अधिप्राप्ति, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर दिए निर्देश।
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: *डीएम ने विभिन्न विषयों गर्मी,,लू, नल जल, चापाकल मरम्मती, गेहूं अधिप्राप्ति, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर दिए निर्देश।* भागलपुर, सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों यथा:अत्याधिक गर्मी, लू से प्रभावित व्यक्तियों के चिकित्सा हेतु की गई तैयारी,नल जल, चापाकल क्रियाशीलता एवं मरम्मती की अद्यतन स्थिति, गेहूं अधिप्राप्ति के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारी,
संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की वर्तमान वित्तीय वर्ष में गेहूं अधिप्राप्ति कार्य 20 अप्रैल से प्रारंभ होगा एवं 31 मई तक संचालित रहेगा।जिला सहकारिता पदाधिकारी को उक्त कार्य के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक कारवाई ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
वर्तमान में परिलक्षित अत्याधिक गर्मी, लू से निपटने हेतु अब तक की गई तैयारी समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ अविलंब बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है।बैठक में लू से प्रभावित व्यक्तियो के इलाज हेतु संपूर्ण चिकिस्तीय व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को लू एवं अत्याधिक गर्मी से प्रभावित व्यक्तियो के सम्यक चिकित्सा हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों की सम्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।अत्याधिक गर्मी से बचाव, राहत हेतु की गई तैयारी क्रम में नगर निगम क्षेत्र में 239 प्याऊं कार्यशील है।निर्देश दिया गया की शहर के चिन्हित,उपयुक्त स्थलों पर आम नागरिक हेतु नि:शुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाए।
नवगछिया नगर क्षेत्र में पांच जगहों पर अस्थाई प्याऊं जबकि सुल्तानगंज नगर क्षेत्र में पंद्रह स्थलों पर प्याऊं कार्यशील है। नल जल,चापाकल की क्रियाशीलत, मरम्मती की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी को चापाकलो के मरम्मती कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने समीक्षा क्रम में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, पूर्वी एवं पश्चिमी को चापाकल एवं नल जल योजना के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण का निर्देश दिया है।उसी प्रकार जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भी नल जल योजना के सतत क्रियाशीलता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।प्रचंड गर्मी के कारण संभाव्य पानी की समस्या को दृष्टि में रखते हुए नल जल योजना एवं चापाकलो के सतत क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीएचईडी से संबंधित सभी अभियंता की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है।
कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता,पीएचईडी को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर क्रियान्वित चापाकल मरम्मती,नल जल योजना के सतत पर्यवेक्षण एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन दैनिक स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी उक्त के संदर्भ में नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।संचालित कुंआ जीर्णोधार की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की अभी तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 1202 कुंआ का जीर्णोधार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
शेष बचे कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।पंचायत स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्र में आरटीपीएस संबंधित आवेदन प्राप्ति समीक्षा क्रम में कुछ प्रखंड में प्राप्त आवेदन की संख्या अत्यंत कम पाई गई है।जिसको बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोक सेवा केन्द्र के नियमित निरीक्षण,समीक्षा एवं तदनुसार सुधारात्मक कारवाई का निर्देश दिया गया है।सभी अंचलों को ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित शेष मामलो को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
सुल्तानगंज,शाहकुंड,नाथनगर,सबौर,कहलगांव,पिरपैती,रंगरा चौक, नारायणपुर,बिहुपुर, खरिक, नवगछिया, इस्माइलपुर,गोपालपुर सहित अन्य प्रखंड को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शेष पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.